खण्डार उपखंड क्षेत्र के कोसरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर करीब 1 वर्ष से उप स्वास्थ्य केंद्र पर नर्स नहीं होने से स्थानीय ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नर्स की सेवा नहीं मिल पाने से ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए 6 किलोमीटर दूर बालेर उप स्वास्थ्य केंद्र पर जाना पड़ता है।
कई पीड़ित गर्भवती ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गरीब क्षेत्र होने के कारण गरीब परिवारों के पास वाहन सुविधा भी उपलब्ध नहीं होने से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस विषय को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर मुख्यालय प्रशासन तो को कई बार अवगत करवा दिया गया है। लेकिन उसके पश्चात भी आज तक कोसरा ग्राम के हालात जैसे के तसे से बने हुए हैं। ग्रामीणों तथा पीड़ित महिलाओं ने राजस्थान सरकार से उप स्वास्थ्य केंद्र पर नर्स की सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है।