ऑनलाइन पंजीकरण के बाद भी नहीं लग रही वैक्सीन
ऑनलाइन पंजीकरण के बाद भी नहीं लग रही वैक्सीन, आज सीएचसी शिवाड़ को किया वैक्सीनेशन की सेशन साइट के रूप में निर्धारित, परन्तु सीएचसी पर कोरोना वैक्सीन नहीं हो सकी उपलब्ध, सुबह से सीएचसी पहुंचे लोग गर्मी एवं धूप में होते रहे परेशान, हालांकि दोपहर 1 बजे बाद सीएचसी पर वैक्सीनेशन का कार्य हो पाया शुरू, समय से वैक्सीनेशन शुरू नहीं होने पर चिकित्सा कार्मिकों के अलग-अलग बयान, सीएचसी प्रभारी कह रहे कोरोना वैक्सीन देरी से उपलब्ध होने की बात, उधर वैक्सीनेटर कह रहा बाइक पंचर होने की वजह से वैक्सीन आने में हुई देरी, आखिर कौन करेगा ऐसे लापरवाह चिकित्सा कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई