सवाई माधोपुर के अग्रणी सामाजिक संगठन सिम्पल फाउंडेशन के द्वारा कोरोना वैक्सीन के लिए जनजागरण अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया। सिम्पल फाउंडेशन द्वारा बनाए गये इस पोस्टर का विमोचन आज जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीणा और पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया के द्वारा किया गया तथा सिम्पल फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे इस सामाजिक कार्य की सराहना की। सिम्पल फाउंडेशन की अध्यक्ष सिम्पल व्यास ने बताया कि हम सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था है और वर्तमान परिद्रश्य में वैश्विक महामारी कोरोना के वैक्सीनेशन के लिये आमजन में जागरूकता लाने व भ्रम को दूर करने हेतु एक जनजागरण अभियान चलाने जा रहे है। इस जनजागरण अभियान की अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने बनाने हेतु वैक्सीन से जुड़ी जानकारियों के पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर और बैनर सिम्पल फाउंडेशन द्वारा बनवाये गए है तथा हम गांव-गांव जाकर वैक्सीन के बारे में लोगों को समझाएंगे इसी अभियान के लिये आज इसके पोस्टर का विमोचन किया गया है।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में सिम्पल फाउंडेशन के संस्थापक बल्देव व्यास, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, हरिकेश मीणा, बलवीर सिंह राजावत, लक्की शर्मा, विष्णु गौत्तम, पायलेट गुर्जर और मनराज आदि उपस्थित रहे।