वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल का किया अभिनंदन
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल के सवाई माधोपुर आगमन पर जिला युवा पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया। वरिष्ठ युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल बंसल ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा प्रदेश भर में दौरे किए जा रहे हैं। देर रात्री सवाई माधोपुर आगमन पर जिले के अग्रवाल-वैश्य समाज की युवा टीम द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का माला एवं साफा पहना कर स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही सम्पूर्ण राजस्थान में युवा जिला अध्यक्षों एवं प्रदेश कार्यकरिणी घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चुनाव आएंगे जिसमें वैश्य समाज को अपनी मजबूत दावेदारी और एकजुटता प्रदर्शित करना आवश्यक है। इस अवसर पर सवाई माधोपुर अग्रवाल समाज के युवा जिला अध्यक्ष टीकम गर्ग, नीरज जैन, रोहिताश्व सिंघल, राहुल अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, अमित बंसल, पंकज जैन आदि समाज के युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष का माला पहना कर स्वागत किया गया।