डाक घर आपके द्वार डाक निदेशालय से प्राप्त निर्देशानुसार राजबीर शंखवार डाक अधीक्षक ने बताया कि अभी हाल में डाक विभाग सवाई माधोपुर मंडल में चल रहे डीसीडीपी अभियान में विशेष शिविर 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर 2023 विशेष शिविर अभियान में डाक मंडल सवाई माधोपुर, करौली, सभी ग्रामीण पंचायत स्तर, तहसील स्तर, जिला स्तर पर विशेष शिविर लगाकर विभाग चल विभिन्न योजनाओं के खाते खोले जाएंगे। जिससे आम जनता का इसका लाभ मिलेगा।
कैम्प में बचत खाते, महिला समान बचत खाते, सुकन्या समृद्धि खाते, पीपीफ खाते, पीएलआई बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते एवं सब तरह के खाते खोले जाएंगे। सभी ग्रमीण स्तर के शाखा डाकघरों में सभी प्रकार के खाते खुलवाने के लिए सभी शाखा डाकपालों मीटिंग ली गई है। मीटिंग में अधीक्षक ने खाते खोलने के निर्देश दिए। इस मौके पर संबंधित निरीक्षक डाकघर, मैलोशियर, पोस्टमास्टर, उपडाकपाल एवं डाक कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।