शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 महिला सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आज मंगलवार को जिला स्तरीय विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. पांचाली शर्मा ने खो-खो टीम को हरी झंड़ी दिखाकर एवं खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई कर कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय के दक्षिण परिसर के खेल मैदान में की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. पूरणमल मीना, डाॅ. सूर्य प्रकाश नापित, आर.पी.राजौरा, डाॅ. हरिचरण मीना, डॉ. हनुमान प्रसाद मीना, डॉ. रोमिला कर्णावट, डॉ. प्रेम सोनवाल, मनीषा कुमारी शर्मा, अन्जु शर्मा, डॉ. प्रियंका सैनी, एस. एम. जाट, डॉ. मुसव्विर अहमद, सुमन रानी मीना, मोनीषा मीना, धर्मेन्द्र कुमार मीना, कमलेश कुमार मीना, कुंजीलाल मीना, डॉ. मोहम्मद शाकिर व अन्य संकाय सदस्यों तथा छात्रसंघ अध्यक्ष सन्नी सैनी एवं सांस्कृतिक सचिव सुरेन्द्र चौधरी का योगदान रहा।
निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार एकल गायन प्रतियोगिता में गुंजन शर्मा ने प्रथम स्थान, सलोनी पाल द्वितीय स्थान, निकिता गर्ग तृतीय स्थान पर, एकल नृत्य प्रतियोगिता में गहना प्रथम स्थान पर, कृष्णा चौधरी द्वितीय एवं शिवानी कंवर तृतीय स्थान पर रही। समूह नृत्य प्रतियोगिता में तनु जादौन एवं समूह प्रथम स्थान पर, पम्मी शर्मा एवं समूह द्वितीय स्थान पर रहा। खो-खो खेल छात्रा वर्ग में हाडा रानी टीम व छात्र वर्ग में महात्मा गांधी टीम विजेता रही। इसके अलावा 100 मीटर दौड़, रस्सा कशी आदि के विजेता विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।