जिले भर में 14 जनवरी को मकर सक्रान्ति विशेष हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गौशालाओं में गौ दान कार्यक्रमों सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मकर सक्रान्ति के अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय पर योग सेवा दल समिति सवाई माधोपुर के तत्वावधान परमहस योगाश्रम में, श्रीराधा कृष्ण गौ सेवा समिति, भेरु दरवाजा गौशाला प्रागंण मे तथा गौ सेवा दल की ओर से शहर गीता भवन के पास स्थित गौशाला पर गौवंश रक्षार्थ व सेवार्थ गौ दान कार्यक्रम आयोजित हुऐ। आम लोगों ने भी इस में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लोगों ने गौ माता के लिए चारा, पानी व नकद भी दान दिया। इसी प्रकार लोगों ने पक्षियों के लिए भी चुग्गा डाला।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर की ओर से नीम चैकी बस्ती, बनजारा बस्ती व गोपालपुरा शहर सवाईमाधोपुर के गरीब व असहाय महिला व पुरुषों को मकर संक्रान्ति पर्व पर कपड़े बांटे गए। इस अवसर पर ब्लाॅक अध्यक्ष अली मोहम्मद, महामंत्री संजय गौतम, जरार अहमद, दिलीप सिंह राजावत, मनोज छाबड़ा, राजेश्वर गौतम, सुरेन्द्र नाटानी, अनीस रंगरेज, विजय पणिकर, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।