शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में निपुण रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 से 22 नवंबर तक स्काउट वन आवासन मंडल सवाई माधोपुर पर किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर की रानी लक्ष्मीबाई टीम की रेंजर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। प्राचार्य द्वारा सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।
उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों को सामाजिक बनाने के लिए अति आवश्यक है यह समय-समय पर होते रहने चाहिए। रेंजर प्रभारी अन्जु शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को स्काउट एंड गाइड से जुड़े नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, ध्वज, शिष्टाचार आदि सिखाए जाएंगे।