भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो सवाई माधोपुर कार्यालय की ओर से स्वच्छता ही सेवा और कचरा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज शनिवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में संगोष्ठी और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार सहायक नेमीचंद मीणा और विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान तथा कचरा मुक्त भारत कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
नेहरू युवा केंद्र के महेंद्र शर्मा ने भी स्वच्छता कार्यक्रम और मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मौखिक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विद्यार्थियों से स्वच्छता संबंधी सवाल पूछे गए तथा उपस्थित विद्यार्थियों और अन्य को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ विद्यालय परिसर में स्वच्छता श्रमदान आयोजित किया गया। मौखिक प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही नेहरू युवा केंद्र की ओर से मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में जानकारी दी गई तथा अभियान के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों से एक-एक मुट्ठी मिट्टी कलश में डलवाई गई।