वसुंधरा राजे सवाई माधोपुर से हुई रवाना
सवाई माधोपुर: वसुंधरा राजे सवाई माधोपुर से हुई रवाना, सड़क मार्ग से धौलपुर के लिए हुई रवाना, वसुंधरा ने सवाई माधोपुर के प्रसिद्ध संत मुरलीधर महाराज के किए दर्शन, करीब एक घंटे तक चर्चा की वसुंधरा राजे ने मुरलीधर महाराज से, सवाई माधोपुर पहुंचने पर यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने को थी आगवानी।