वीबीआर नेटवर्किंग विद्या भारती का मस्तिष्क : प्रेमसिंह शेखावत
विद्या भारती संस्थान जयपुर द्वारा आयोजित जयपुर प्रान्त के जिला सचिव और लेखा प्रमुखों की वीबीआर नेटवर्किंग कार्यशाला का आयोजन सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्या मन्दिर, जवाहर नगर, सेक्टर – 2, जयपुर की कम्प्यूटर लैब में मां सरस्वती, ओउम् एवं मां भारती के समक्ष क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख राममनोहर शर्मा, प्रान्त सचिव अशोक पारीक, क्षेत्रीय वीबीआर प्रमुख नवीन सैनी तथा वीबीआर डेवलेपर हनुमान सिंह द्वारा तिलकार्चन, माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया।
नवीन सैनी ने कम्प्यूटर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रैक्टिकल कराकर मेनेज स्कूल, लीव, फीस, फ्रन्ट ऑफफिस, मानव संसाधन, फिर प्रान्तीय वीबीआर प्रमुख दिव्या गुप्ता ने स्टूडेन्ट, अटेण्डेन्स, ट्रांसपोर्ट, लाइब्रेरी, अनाउंसमेंट मॉड्यूल पर तत्पश्चात सह प्रमुख विशाल जैन ने पे रोल, फीस, अकाउन्टिंग आदि मॉड्यूल पर जानकारी दी।
राजस्थान के क्षेत्रीय सह मंत्री प्रेमसिंह शेखावत ने बताया कि जिस तरह से सीपीयू कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है उसी तरह वीबीआर नेटवर्किंग विद्या भारती का मस्तिष्क है जिसमें विद्यार्थी, अभिभावक, अध्यापक, प्रधानाचार्य, कर्मचारी, लेखा-जोखा, स्टॉक, प्रयोगशाला, पुस्तकालय आदि की समस्त जानकारी मिलेगी।
वीबीआर नेटवर्किंग वर्कशाॅप के समापन पर क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख राममनोहर शर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए 1 जुलाई 2022 से प्रभावी रूप से सोफ्टवेयर का उपयोग करने हेतु कहा। सवाई माधोपुर से जिला सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा, प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार जैन, लेखा प्रमुख गिर्राज गोयल, विजय प्रजापत तथा चन्दन कुमार सैन ने भाग लिया।