बौंली थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के दौरान ट्रैक्टर से टक्कर मारने पर वाहन मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी रामेश्वर पुत्र रामानंद निवासी रहड बरौनी जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशानुसार जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने एवं अबैध बजरी परिवहन पर रोकथाम हेतू अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली सीताराम एवं वृत्ताधिकारी वृत बौंली मीना मीणा के सुपरविजन में बौंली थानाधिकारी हरलाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए गत मंगलवार को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर खिरनी रोड से आईपीसी व एमएमडीआर एक्ट में वाहन मालिक रामेश्वर पुत्र रामानंद निवासी रहड बरौनी जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार गत 1 दिसंबर को एक ट्रैक्टर – ट्रॉली जिसमें बनास की अबैध बजरी भरी हूई थी। जिससे ट्रैक्टर चालक द्वारा नीमोद राठोद गांव में मोटरसाइकिल चालक के टक्कर मार दी थी। जिससे चालक की मौके पर ही मृत्यू हो गई।ट्रैक्टर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर वाहन को जप्त किया गया। पुलिस ने बताया की इस मामले में बौंली थाने पर तुरन्त ही मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर वाहन को जप्त किया गया।
वाहन मालिक घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतू टीम गठित कर गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास कर कार्रवाई करते हुए वाहन मालिक रामेश्वर पुत्र रामानंद को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक रामबाबू और मनीष कांस्टेबल शामिल रहे।