पिछले दस दिनों से नॉन प्रैक्टिस अलाउंस की मांग को लेकर पशु चिकित्सकों की प्रदेश यूनियन के आह्वान पर सामूहिक अवकाश व कार्य बहिष्कार कर रहे प्रदेश के सभी पशु चिकित्सक मुख्यमंत्री के नॉन प्रैक्टिस अलाउंस दिए जाने संबंधी ठोस आश्वासन व मौखिक सहमति मिलने के बाद आज से कम पर लौटेंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश के सभी पशु चिकित्सक पिछले दस दिनों से सामूहिक अवकाश व सामूहिक कार्य बहिष्कार पर थे जिससे पशुपालन विभाग की मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, गोपालन विभाग का गौशालाओं में गौवंश का भौतिक सत्यापन, पशुओं का इलाज, टीकाकरण व पोस्टमार्टम संबंधी कार्य अटके हुए थे राजस्थान वेटरनरी डॉक्टर एसोसिएशन संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजेश रोशन मीणा ने बताया व राजस्थान पशु चिकित्सक संघ व वेटरनरी डॉक्टर एसोसिएशन संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों ने गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर अपनी मांग रखी जिस पर वार्ता के बाद मुख्यमंत्री की तरफ से ठोस आश्वासन व मौखिक सहमति मिलने के बाद प्रदेश के सभी जिलों के पशु चिकित्सक अपनी हड़ताल समाप्त कर आज से पुनः कार्य पर लौटेंगे। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ज्योति गर्ग ने बताया कि प्रदेश यूनियन के आह्वान पर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त निदेशक कार्यालय में पिछले दस दिनों से जारी धरने का जूस पिलाकर समाप्त किया गया व सभी पशु चिकित्सकों को आज से काम पर लौटने का आह्वान किया गया है।