लंबित मांगों को लेकर पशु चिकित्सा कर्मचारियों का दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे एवं सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए शांति मार्च निकाल प्रदर्शन किया।
आज सुबह राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नीरज मीना के नेतृत्व में गाँधी जयंती पर जिले भर के पशु चिकित्सा कर्मचारियों ने गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कलेक्ट्रेट तक शांति मार्च निकाला तथा कलेक्ट्रेट पर अपनी मांगों का मांगपत्र चस्पा किया। सरकार द्वारा मांगें नहीं माने जाने से कर्मचारियों में भारी नाराजगी है जिससे कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश पर जाकर विभागीय समस्त सेवायें ठप कर रखी हैं।इससे पूर्व सभी कर्मचारियों की महावीर पार्क में बैठक आयोजित की गयी जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। मांगें नहीं मानने पर आंदोलन और तेज करने पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान पंचम भाटी, कमलेश मीना, कुशलपाल सिंह, जगमोहन महावर, राधारमण उपाध्याय, राजेश मीना, राधेश गुर्जर, सुनील गर्ग, चंद्रमोगहन गौतम उपस्थित रहे।