लोकसभा चुनाव 2019 को मध्य नजर रखते हुए समीर सिंह जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर द्वारा जिले मे शान्तिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दे रखे हैं। जिसके फलस्वरूप जिले मे अपराधियों पर कडी नजर रखते हुए सूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं। दिनाकं 05.04.2019 को मुखवीर खास की विश्वस्त सूचना प्राप्त होने पर बानीपुर बालाजी के सामने बालेर रोड पर उमेश औझा अति. पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व राजवीर सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर के सूपरवीजन में थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह उप निरीक्षक थाना खण्डार के नेतृत्व मे थाने से टीम का गठन किया गया।
जिसमे शम्भूसिंह स.उ.नि., बच्चूसिंह एचसी., लोकेश कानि., मुकेश कानि, उधमसिहं की टीम बनाकर बानीपुरी बालाजी पर नाका लगाकर सघन चेकिंग की जा रही थी जिसमें चेकिंग के दौरान मुलजिम हनुमान उर्फ पोट्या पुत्र नाथूलाल साहू निवासी खण्डार थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर को चैक किया गया जिसके कब्जे से एक अबैध हथियार देशी 315 वोर का कट्टा व नगद अवैध राशि 80500
रूपये मिले जिनके सम्बन्ध मे पूछताछ की गई तो सन्तोषप्रद जवाब नहीं देने पर अवैध हथियार व अवैध राशि की बरामदगी की गई। जिसके बारे मे विस्तृत जानकारी कर गेंग का पता लगाया जा रहा है। मुलजिम के खिलाफ चोरी, मारपीट, आर्म्स व आबकारी के आपराधिक प्रकरण दर्ज है।