जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी, सिंह ने सभी पटवारियों, ग्रामसेवकों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों एवं उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि “पीएम किसान योजना” से जिले के वंचित रहे किसानों को 3 दिन में जोड़ना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस किसान कल्याणकारी योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए जिससे जिले के सभी किसान इस योजना से लाभान्वित हो सकें।
डॉ. सिंह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में पीएम किसान योजना की जिले में हुई प्रगति के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना के बढ़े दायरे के अनुसार जिले में अधिक से अधिक पात्र किसानों को शामिल करें। इसके लिए सभी पटवारीए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, व्यवस्थापक, कृषि एवं महिला पर्यवेक्षक और बैंकर्स आपसी समन्वय से कार्य करें।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत सभी पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपए तीन किश्तों में दिए जाएंगेए जो उनकी खाद-बीज जैसी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
ई.मित्र केन्द्र पर होगा रजिस्ट्रेशन:- जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसान इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत होने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र अथवा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर भूमि की जमाबंदी, आधार कार्ड और फोटोयुक्त बैंक पासबुक लेकर जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में इस योजना से दो लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।
वीसी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार ने निर्देश दिए कि पीएम किसान योजना की जानकारी नरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों को अधिक से अधिक देकर जागरूक किया जाए। इसके अलावा सभी अधिकारी व्हाट्सएप के माध्यम से किसानों को इस योजना के लाभ की जानकारी भी दें।
इस मौके पर उप पंजीयक मनीराम खींचड़, डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारिता रवीन्द्र गोयल, एसीपी (आईटी) प्रदीप कुमार शर्मा सहित उपखण्ड अधिकारीगण उपस्थित थे।