भारतीय शिक्षा समिति गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर द्वारा अपना हाथ, अपनों के साथ संकल्पना को लेकर झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करने वाले अभावग्रस्त एवं विद्या भारती द्वारा सवाई माधोपुर नगर की सेवा बस्ती में संचालित बालाजी संस्कार केन्द्र, बलदेव संस्कार केन्द्र एवं अम्बेडकर संस्कार केन्द्र के बालक-बालिकाओं को निःशुल्क चप्पल वितरण किया जा रहा है।
जिसका शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष तिलकार्चन, माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कैलाशनाथ द्विवेदी आदर्श विद्या मंदिर, ठठेरा कुण्ड, शहर, सवाई माधोपुर में किया गया। जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख एवं जिला निरीक्षक महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत जिला व्यवस्थापक कानसिंह सोलंकी की प्रेरणा से मानटाउन संकुल में विद्या भारती द्वारा झुग्गी-झोंपड़ियों एवं सेवा बस्तियों में संचालित संस्कार केन्द्रों में अध्ययनरत बालकों के पैरों को सुरक्षित रखने हेतु चप्पलों का वितरण किया गया।
मुख्य वक्ता महीपाल प्रान्तीय सेवा प्रमुख ने बताया कि झुग्गी-झोंपड़ियों व सेवा बस्ती के उपस्थित बालकों को संस्कार केन्द्रों पर संस्कार तथा शिक्षा ग्रहण करके समाज में अपनी पहचान बनाकर देश को गौरवान्वित करने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान भारतीय शिक्षा समिति के जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, मानटाउन विद्यालय की व्यवस्थापिका लीना गुप्ता, प्रधानाचार्य हरेकृष्ण शर्मा, दामोदर प्रसाद शर्मा, प्रधानाचार्या सुमन श्रीमाल, आचार्य लटूरलाल मीना, दामोदर प्रसाद शर्मा, महेश कुमार सैन, चन्दन सैन, राजेश सैनी, सत्यनारायण काछी संस्कार केन्द्र चालक विजय कासौटिया, उषा शर्मा, दीपिका सैनी, महेष शर्मा आदि उपस्थित रहे।