जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में को हुई।
जिला कलेक्टर ने सतर्कता समिति की बैठक में समिति के समक्ष दर्ज विभिन्न प्रकरणों पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली तथा परिवादियों से प्रकरणों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में राज्य सरकार की जमीन पर कब्जा कर बेचने, अधिग्रहण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के परिवाद में कलेक्टर ने तथ्यो के आधार पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार चौथ का बरवाड़ा तहसीलदार को कब्जेदार को तुरंत कब्जा दिलाने के संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में अन्य प्रकरणों पर भी की गई कार्यवाही के संबंध में रिपोर्ट ली गई। सतर्कता समिति के समक्ष दर्ज प्रकरणों में अतिरिक्त कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों को त्वरित एवं सजगता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम महेन्द्र लोढा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, सीएमएचओ डाॅ. तेजराम मीना, डीएसओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।