अजमेर पुलिस ने भीलवाड़ा में दो कांस्टेबल की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी घटना के वक्त से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। वहीं आरोपी विक्रम सारण उर्फ विक्की ने फायरिंग कर आरोपियों को भगाने में भी मदद की थी।
पुलिस ने आज बुधवार को 25 हजार का इनामी आरोपी विक्रम सारण उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है। अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार के निर्देशन में अजमेर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस मामले में 15 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।