सवाई माधोपुर जिले की ग्राम पंचायत अजनोटी के ग्राम दुब्बी बनास में माध्यमिक विद्यालय संचालित है जो मूलभूत सुविधाओं के अभाव में चल रहा है। ग्रामवासी विनोद मीणा ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय में कमरों का अभाव है। एक हॉल में तीन – तीन कक्षा बैठती है। स्कूल की बिल्डिंग पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है। जो लगभग 5 से 7 दशक पुरानी है। बरसात के दिनों में इस बिल्डिंग से लगातार पानी आने के कारण छात्र परेशान रहते हैं।
विद्यालय की इस छोटी सी बिल्डिंग में आंगनबाड़ी भी संचालित है। 2 वर्ष पूर्व विद्यालय को आवंटित खेल मैदान का न तो सीमा ज्ञान करवाया गया है और न ही विद्यालय को कब्जा दिया है। खेल मैदान के सीमा ज्ञान व कब्जा देने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने तहसीलदार सवाई माधोपुर को तथा जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर को कई बार अवगत करवा दिया गया लेकिन उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
हाल ही में राज्य सरकार द्वारा दुब्बी बनास के इस माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया जा चुका है। लेकिन सुविधाओं से अभावग्रस्त इस विद्यालय में छात्र पढ़ने से कतराते हैं जिस कारण अभिभावक बच्चों को अन्य स्थानों पर भेजने के लिए मजबूर हैं। विनोद ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को द्वारा पूर्व में की गई घोषणाएं गौण साबित हो रही है।
ग्राम वासियों ने विद्यालय प्रशासन से पुरानी बिल्डिंग के कमरे तोड़कर नए हॉल बनवाने तथा दूसरी मंजिल की स्वीकृति लेकर बिल्डिंग बनवाने की भी मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के प्रति न तो किसी जनप्रतिनिधि को और ना हीं ग्राम पंचायत को चिंता है। जिसका खामियाजा स्कूल के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। आश्वासन के अलावा कोई समाधान नहीं हुआ है।