राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा 27 एवं 28 दिसंबर को दो-दो पारियों में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 की तैयारी व्यवस्थाओं के संबंध में केन्द्राधीक्षक, अति केन्द्राधीक्षक, पेपर कॉर्डिनेटर, सतर्कता दल के सदस्यों के साथ शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी कि अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि हमें अतिरिक्त मेहनत करनी है, हर बिन्दु का माइक्रो प्लान तैयार रखें और धरातल पर इसे लागू करें। जिन परीक्षार्थियों का सेंटर जिले में आया है, उन्हें किसी भी तरीके की असुविधा ना हो। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि इस परीक्षा के सफल व सुचारू संचालन के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में 25 दिसंबर से 07462-220323 नंबर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है।
पेपर को परीक्षा केन्द्रों पर पूर्ण सुरक्षा के साथ पहुंचाने और पुनः कलेक्शन के लिये उप समन्वयक के साथ पर्याप्त पुलिस जाब्ते की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा से पूर्व और परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिये सतर्कता दल गठन समेत सभी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
उन्होंने परीक्षा आयोजन सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं चॉक चौबन्द रखने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में केन्द्राधीक्षक, अति केन्द्राधीक्षक, पेपर कॉर्डिनेटर और सतर्कता दल के सदस्यों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।