ग्राम विकास अधिकारी वेद प्रकाश शर्मा निलंबित
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने पंचायत समिति बामनवास की ग्राम पंचायत भांवरा के ग्राम विकास अधिकारी वेद प्रकाश शर्मा को विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत निर्वाचन संबंधी अति महत्वपूर्ण कार्यो में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय जिला परिषद सवाई माधोपुर कर दिया है। निलम्बन काल में ग्राम विकास अधिकारी को नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।