देश मे 21 दिन के लाॅकडाऊन के चलते एक ओर जहाँ मजदूर वर्ग व दिहाड़ी मजदूरों तथा गरीब तबके के लोगों के लिए रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। वहीं ऐसे जरूरतमंद लोगों की सहायता करने मे ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अब पीछे नहीं है। राॅवल गांव की युवा टीम व ग्रामीणों के सहयोग से ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए लाॅकडाऊन प्रारम्भ होने से लगातार नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
टीम के डाॅ. रामसिंह मीना ने बताया कि मानव सेवा के इस काम मे पूरे ग्रामवासियों का जबरदस्त सहयोग मिल रहा है। गांव वासी सामर्थ्य अनुसार बढ़-चढ़कर आटा, चावल, खाद्य सामग्री व नकद राशि का सहयोग कर रहे है। टीम के साथी स्वयं अपने हाथों से खाना बनाकर इसे टीमों के माध्यम से जरूरतमंद झुग्गी झोपडियों मे रहने वाले मजदूर वर्ग व दिहाड़ी मजदूरों तथा अस्पताल मे भर्ती मरीजों तक मेडिकल प्रोटोकॉल व सोशियल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करते हुए खाना पहुंचा रहे है।
इसी कड़ी मे आज जिला अस्पताल मे भर्ती मरीजों को खाना पहुंचाया गया। इस दौरान टीम के संजय कुमार मीना, देवकीनन्दन शर्मा, अखराज मीना, धर्मराज मीना, राॅवल सरपंच मुकेश डीलर, जादूलाल मीना व अन्य सदस्य मौजूद रहे। उन्होने बताया कि गांव मे मास्क का वितरण व सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव भी किया गया।