वन्यजीव के मूवमेंट से ग्रामीणों में दह*शत
सवाई माधोपुर: वन्यजीव जरख के मूवमेंट से ग्रामीणों में दह*शत का माहौल, ग्रामीणों में वन विभाग कार्यालय बौंली पर दी सूचना, सूचना पर कुशलपुरा क्षेत्र में मौके पर पहुंचे फॉरेस्टर भूपेंद्र सिंह मय टीम, विभागीय टीम द्वारा जरख का किया सकुशल रेस्क्यू, पशु चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जरख को रखवाया रेस्क्यू सेंटर, फॉरेस्टर भूपेंद्र के अनुसार बीमार अवस्था में बताया जा रहा है वन्यजीव जरख, दो दिन उपचार के बाद जरख को छोड़ा जाएगा वन क्षेत्र में।