राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आदलवाड़ा कलां में समस्त ग्रामवासियों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के अकादमिक एवं भौतिक सुविधाओं के विकास पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्य किरोड़ीलाल मीना ने बताया कि बैठक के दौरान विद्यालय का रंग रोगन, शौचालय एवं कमरों की रिपेयरिंग इत्यादि कार्यों को करवाने के लिए सहमति बनी। इस अवसर पर तत्काल पुताई के कार्य का ठेका भी ग्रामीणों द्वारा दे दिया गया।
विद्यालय का पुताई का कार्य 26 जनवरी से पूर्व पूर्ण किया जाना है। इसके साथ ही अन्य कार्यों के प्रस्ताव लेकर समयबद्ध रूप से करवाने और विद्यालय का हर संभव विकास का संकल्प लिया गया।