उपखंड की पट्टी खुर्द ग्राम पंचायत क्षेत्र में कई दिनों से बनी हुई पेयजल समस्या का समाधान होने पर एवं ग्रामीणों को पेयजल सुचारू मिलने पर प्रशासन का ग्रामीणों और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आभार व्यक्त किया गया है।
एबीवीपी के विभाग सह संयोजक मनीष कुमार मीणा ने बताया कि पट्टी खुर्द ग्राम पंचायत में पिछले काफी दिनों से पेयजल की समस्या चल रही थी। जहां उनके द्वारा ग्रामीणों को साथ लेकर उपखंड अधिकारी सहित सहायक अभियंता पेयजल को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से अवगत कराया गया था।