राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुई में समस्त ग्रामवासियों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले में संचालित भविष्य की उड़ान कार्यक्रम से प्रेरित होकर ग्रामवासियों द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कमरों के निर्माण हेतु 11 लाख रूपए का चैक एवं 2 लाख रूपये नगद कुल 13 लाख रूपये विद्यालय के प्रधानाचार्य को, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय नाथूलाल खटीक एवं कार्यक्रम अधिकारी किरोड़ी लाल मीना के समक्ष एसडीएसमसी खाते में जमा कराने हेतु सुपुर्द किए।
इस राशि का उपयोग मुख्यमंत्री जनसहभागिता के अन्तर्गत विद्यालय में कमरों के निर्माण हेतु किया जाएगा। इससे पूर्व भी मुई के ग्रामवासियों द्वारा करीबन 18 लाख रूपये व्यय कर विद्यालय हेतु भूमि क्रय की गई, 2 हॉल का निर्माण करवाया गया। विद्यालय में छात्र-छात्राओं हेतु शौचालय का निर्माण एवं विद्यालय में रिपेयरिंग का कार्य करवाया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को शिक्षा के मंदिर में अधिक-अधिक से सहयोग करने का आह्वान किया। ग्रामीणों के इस अभूतपूर्व सहयोग के लिए अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता ने समस्त ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।