महापुरा से ईसरदा तक रोड़ की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य कछुआ चाल से चलने से ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार द्वारा रोड़ को खोदकर पत्थर व कंकरीट डालकर छोड़ देने से दुपहिया वाहन चालक कई गिरकर चौटिल हो गए वही आमजन व पशुओं को पैदल चलने मे परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 566.40 लाख रूपए की लागत से चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। जिसकी दूरी 12.30 किलोमीटर है। जिसका कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड सवाई माधोपुर बालाजी इन्डस्ट्रीज जयपुर द्वारा जनवरी से किया जा रहा है।
समाजसेवी जगदीश सोनी और विकास गुर्जर ने बताया है कि पूर्व मे सड़क की चौड़ाई कम हेाने तथा क्षतिग्रस्त होने के चलते वाहन चालकों को दुर्घटनाओं की आशंका के साथ साथ जाम होने की समस्या से परेशान होना पड़ता था। वही घुश्मेश्वर धाम के आने वाले पैदल यात्री कनक दण्डवत करने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती थी।
परन्तु अब इन समस्याओं से छुटकारा सड़क की चौडाई बढ़ने व सड़क बनने की साथ ही मिल पायेगा। वर्तमान मे क्षतिग्रस्त सड़क के कारण राहगीरो व वाहन चालकों के साथ पशुओ को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिस पर ग्रामीणो ने जिला प्रशासन को सड़क का काम तेज गति से शुरू करवाकर रोड़ को बारिश से पहले दुरूस्त करवाने की मांग की है।