बामनवास उपखंड के आदर्श ग्राम पंचायत फुलवाड़ा के जाखोलास कलां ढाणी में 500 मीटर तक सड़क पर पानी भरा रहने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव की महिलाओं ने बताया कि जाखोलास कलां ढाणी में मुख्य सड़क पर नाली नहीं होने से सड़क पर पानी भरा रहता है जिससे हमें बहुत परेशानी होती है। सड़क पर भरे पानी में से होकर हमें आना जाना पड़ता है। बाटोदा थाने का उद्घाटन करने आए पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल से मिलने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ताओं ने हमें उनसे मिलने नहीं दिया तथा हमारे गांव की सड़क की परेशानी बताने से हमें रोका।
अध्यापक घासीराम मीणा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और विद्यालय के आगे पानी हमेशा भरा रहता है जिससे बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चे आते हैं जो कई बार चोटिल हो जाते हैं और कई बच्चे ऐसे हैं जिनको हाथ और पैरों में फैक्चर हुआ है। संबंधित विभाग और सरपंच को कई बार अवगत कराने के बाद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। आदर्श ग्राम होने के बाद भी जाखोलास कलां की ढाणी में पानी भरे होने से लोग परेशान हैं।