खण्डार उपखंड क्षेत्र के रामेश्वर धाम रोड़ पर स्थित जयसिंहपुरा ग्राम में लंबे समय से कीचड़ के बीच एकत्रित होकर पानी भरने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार पेयजल संकट के चलते स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को गंदगी के बीच लगी सरकारी ट्यूबवेल से पीने का पानी भरना पड़ रहा है।
एक तरफ जहाँ सरकार स्वच्छ भारत अभियान का चलाकर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में सरकारी भुगतान से शौचालयों का निर्माण करवा रही है। वहीं दूसरी और गांवों में लोगों को पेयजल भी मुहैया नहीं है। ग्रामीणों ने गांव में सफाई करवाने तथा पेयजल की उचित व्यवस्था करवाने की मांग की है।