जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने आज सवाई माधोपुर पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों का दौरा कर लोगों को भयमुक्त होकर पंचायत चुनाव में मतदान करने का आग्रह किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सूरवाल, मैनपुरा, जडावता, लोरवाडा, जटवाडा, अजनोटी सहित अन्य गांवों का दौरा किया। उन्होंने संवेदनशील मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित है। प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया वे भयमुक्त होकर अपनी पसंद के उम्मीदवार को मतदान करें। कोई रोका-टोकी करेे तो प्रशासन एवं चुनाव से जुड़े अधिकारियों को सूचित करें अथवा नियंत्रण कक्ष 07462-220201, 220956 पर सूचना दें। कलेक्टर डॉ. सिंह ने ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने की बात कही। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मिनिमम एश्योर्ड फेसिलिटी की उपलब्धता के संबंध में भी निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्थाएं की गई है। ग्रामीण भयमुक्त होकर अपने पसंद के उम्मीदवार को मतदान करें। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने ग्रामीणों ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। सभी मतदान केन्द्रों सहित अन्य स्थानों पर पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है। मोबाइल टीम भी निरंतर गश्त करती रहेगी। उन्होंने मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान के लिए प्रेरित किया।