शिवाड़ क्षैत्र मे महापुरा से ईसरदा ग्राम तक रोड़ के चौड़ाईकरण के कार्य को शुरू कर ठेकेदार को रोड़ को खोदकर छोड़ देने से क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड़ ठीक नहीं करने के कारण दुपहिया वाहन चालक कई बार गिरकर चोटिल हुए। वही आमजन को पैदल चलने मे भी परेशानियां हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षैत्रीय विधायक अशोक बैरवा की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने महापुरा पंचायत से ईसरदा ग्राम तक की रोड़ की चौड़ाई बढ़ाने की मंजुरी दी गई थी। जिस पर ठेकेदार ने फरवरी माह में सड़क पर काम चालु कर खोदना शुरू कर दिया था।
जो तीन माह मे खुदकर गड्ढों में तब्दील होकर पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिंगल रोड़ थी जिसकी पुनः खुदाई कर चौड़ाई बढ़ाकर डबल करना था। परन्तु ठेकेदार इसकी खुदाई कर काम करना भुल गया। जिसके कारण पशुओं राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिस पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क का काम शुरू करवाकर रोड़ को दुरूस्त करने की मांग की है।