मलारना डूंगर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बहतेड़ में सरकार का स्वच्छता का दावा खोखला साबित हो रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते गांव में चारों ओर गंदगी फैली हुई है। गांव के 11 वार्डों में ऐसा कोई वार्ड नहीं है जहां कचरा नहीं फैला हो। नियमित साफ-सफाई की ओर किसी का ध्यान नहीं है। गांव के प्रत्येक वार्ड में पानी निकासी के लिए नाली बनाई गई है। किन्तु पानी की निकासी नाली से न होकर गलियों से हो रहा है। इससे गांववासियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
वहीं ग्राम पंचायत सफाई में लापरवाही बरत रही हैं। नालियों से बदबू आने लगी है। नालियों की साफ-सफाई सही तरीके से नहीं किया गया तो बारिश में बीमारी फैल सकती है गांव में मुख्य मार्गों पर अधिकतर कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराया गया लेकिन हर बार ग्राम पंचायत बजट ना होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेती है। इस बीच आज मुस्लिम धर्म का त्यौहार मनाया गया फिर भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा। आखिर कब जागेगा प्रशासन ?
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार