सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से निकटवर्ती ग्राम भडेरड़ा और खटुपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर सीवरेज लाइन के चैंबर से निकला गंदा पानी बीच रास्ते में भरा रहने से ग्रामीणों को आवागमन में गंदगी व दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवाने के बावजूद उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
खटुपुरा निवासी हरिओम जागा, संजय बैरवा, बद्री लाल बैरवा, सुशील बैरवा, अशोक कुमार बैरवा, विजय कुमार सैनी, नरसी गुर्जर, विक्रम बैरवा, शुभम कुमार, जयप्रकाश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, द्वारका प्रशाद शर्मा, रामफूल गुर्जर, चिरंजी लाल गुर्जर आदि ने बताया कि जिला मुख्यालय से पुसोदा ट्रीटमेंट प्लांट की ओर से जा रही सीवरेज लाइन के चैंबर से गंदा पानी निकलकर भढ़ेरड़ा सरकारी स्कुल के पास खटुपुरा सड़क मार्ग पर भरा हुआ है।
इसमें बारिश का पानी भी बहकर आने से सड़क मार्ग दरिया बना हुआ है। ऐसे में खटुपुरा और भडेरड़ा जाने वाले ग्रामीण इसी गंदे पानी के बीच होकर निकलने को मजबूर है। इससे उन्हें गंदगी व दुर्गंध के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जनप्रतिनिधि व संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
दोनों गांव जिला मुख्यालय से सटे होने के बावजूद मुख्यालय पहुंचने के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं है। गांव में आवागमन के लिए सड़क तो बनी हुई है, लेकिन सड़क मार्ग में गहरे गड्ढ़े होने से दुपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन से समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।