सवाई माधोपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता, सेवा निवृत्त प्रोफेसर, साहित्यकार, समाजसेवी, पर्यावरणविद तथा राष्ट्रवादी विचारक डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को विनायक दामोदर सावरकर स्मृति सम्मान से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। ऋषि वैदिक विद्यापीठ द्वारा प्रखर राष्ट्रवादी, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा समाज सुधारक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के अवसर पर डॉ. चतुर्वेदी को संस्था के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार ऋषि वर्मा द्वारा विनायक दामोदर सावरकर स्मृति सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
डॉ. चतुर्वेदी को यह सम्मान उनके द्वारा राष्ट्रभक्ति, समाज सेवा, हिंदी सेवा, अनुसन्धान, साहित्य, कला, संस्कृति आदि के क्षेत्र में प्रेरक, रचनात्मक एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को संगठनात्मक कार्यों का एक लंबा अनुभव है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा विविध सामाजिक संगठनों में वे पिछले पैंतीस वर्षों से निरंतर सक्रिय हैं। शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में वे अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। वे एक श्रेष्ठ समीक्षक, कुशल वक्ता तथा कुशल मंच संचालक भी हैं। डॉ. चतुर्वेदी अनेक सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय हैं।