नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में पहुंच गई है। विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लिबाच ओक्साना को 7-5 से हरा दिया है। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का सेमीफाइनल मैच आज रात 10 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा। प्री क्वार्टर फाइनल मैच में विनेश ने में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में जापान की यूई सुसाकी को हराया था।
रेसलिंग में दो बार की ओलंपियन विनेश फोगाट ने अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है। 50 किलोग्राम विमेंस इवेंट में जापान की सुसाई युई मौजूदा चैंपियन हैं। विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में पहुंचने पर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने खुशी जाहीर की है।
पुनिया ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि, विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की विश्व चैंपियन और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया। उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन को हराया।
पुनिया ने लिखा है कि, मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी। ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई।