शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक विनोद जैन ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का जयपुर स्थित निवास पर सूत की माला व गांधीजी का चित्र भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने संगठात्मक गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। वहीं जैन ने मुख्यमंत्री निवास पर देश के उपराष्ट्रपति के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होकर महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत से मुलाकात की।