सवाई माधोपुर: अखिल भारतवर्षीय गुर्जरगौड ब्राह्मण महासभा ने सत्र 2025-29 का राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है। इस कार्यकारिणी में सवाई माधोपुर के विनोद शर्मा को राष्ट्रीय प्रचार मंत्री के महत्वपूर्ण पद पर जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति सवाई माधोपुर जिले बल्कि संपूर्ण गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज के लिए गर्व का विषय है।
शर्मा का चयन न केवल उनके समाज सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है बल्कि यह समाज के युवाओं को प्रेरणा देने वाला भी है। उन्होंने कहा है कि इस पद के माध्यम से सामाजिक एकता, शिक्षा, सामाजिक संस्कृति, आर्थिक सशक्तिकरण और युवाओं के नेतृत्व के विकास में ठोस कदम उठाएंगे उनका मुख्य उद्देश्य समाज में आधुनिकता एवं परंपरा का संबंध में स्थापित करना है।