जिला मुख्यायल के पुराने शहर हरसहाय कटला स्थित गोवर्धननाथ केशवराय के मंदिर में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें जांगिड़ समाज के सभी समाज के समाज बंधुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मंदिर में कई आयोजन किए गए। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में छोटी-छोटी बालिकाओं के द्वारा नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। इसके बाद मंदिर प्रांगण से भगवान विश्वकर्मा की शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा हरसहाय कटला स्थित मंदिर से शुरू होकर गीता भवन से मुख्य बाजार होते हुए वापस मंदिर पहुंची। जहां पर शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा में समाज के पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। जिसके बाद शाम को मंदिर परिसर में सभी समाज बंधुओं कि भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम में समिति के मुकलेश जांगिड़, राजेश शर्मा, कैलाश जांगिड़, सत्यनारायण जांगिड़ और समाज के सभी बंधु कार्यक्रम में शामिल रहे।
“अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध”
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। डॉ. सुमित मुख्य रूप से गुर्दे से संबंधित रोगों पर काम कर रहे हैं। उनके द्वारा किडनी में गांठ (PCKD), पथरी (Kidney stone and Gall bladder Stone), पाइल्स, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, गेहूं से एलर्जी (Wheat Allergy), एलर्जी (धूल मिट्टी, मौसम परिवर्तन), डायबिटीज, थायराइड प्रोस्टेट(BPH), माइग्रेन, पुरुषों से संबंधित रोग, महिलाओं से संबंधित रोग, त्वचा से संबंधित रोग एवं अन्य सभी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।
परामर्श समय:-
दिनांक:- 05 फरवरी 2023
प्रातः- 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान:- राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. सुमित कासोटिया +91 9602059872