कोविड-19 को देखते हुए कुछ शर्तों एवं नियमों के अधीन दर्शकों हेतु राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान, संग्रहालय सवाई माधोपुर 16 फरवरी से पुनः खोल दिया गया है। इससे अब दर्शक इस संग्रहालय में भ्रमण हेतु आ रहे हैं।
बिना मास्क संग्रहालय में आने वाले दर्शकों को संग्रहालय में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाती है। ऐसे में बिना मास्क संग्रहालय पहुंच जाने पर दर्शकों को संग्रहालय देखने से वंचित रहना पड़ता है।
संग्रहालय के प्रबन्धक वैज्ञानिक (डी) मो. यूनुस ने आने वाले दर्शकों को असुविधा से बचने के लिए संग्रहाल में प्रवेश एवं भ्रमण करते समय कोविड-19 के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि दर्शक संग्रहालय भ्रमण के दौरान मास्क का प्रयोग करें (नो मास्क, नो एंट्री), सैनीटाईजर का प्रयोग करें, 6 फीट कि सामाजिक दूरी बानाए रखें, किसी वस्तु को हाथ न लगाए, तापमान चेक कराएँ तथा संग्रहालय कर्मियों का जाँच के दौरान सहयोग करें।