सूचना केन्द्र में चल रही कोरोना जागरूकता जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुक्रवार को बड़ी संख्या में सरकारी कार्मिकों, विद्यार्थियों और आमजन ने अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी को कोरोना जागरूकता की दिशा में सही समय पर सही कदम बताया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान, स्टाफ के सदस्य एवं अन्य लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सुजस तथा इस विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रकाशित कोरोना जागरूकता साहित्य की निःशुल्क प्रतियाॅं प्राप्त की। इन सभी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते समय सेल्फी भी ली तथा इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड किया। इन सभी ने प्रदर्शनी के संदेश 2 गज दूरी, मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, बार-बार हाथ धोने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में सवाई माधोपुर समेत पूरे राज्य में कोरोना नियंत्रण के लिये किये गये कार्य, अभिनव नवाचार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प “कोई भूखा न सोये” और “कोई पैदल न चले” की अक्षरश: पालना के लिये किये गये महती कार्य, दूसरे राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने और राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को बाहर से लाने के लिये किये गये प्रयास, उनके खाने-पीने, क्वारेंटाइन, स्क्रीनिंग के लिये किये कार्य, राज्य के प्रवासी श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर अन्य लोगों को निःशुल्क गेहूं और चना दाल वितरण, नगद सहायता, कोरोना पाॅजिटिव के बेहतरीन उपचार, अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत कम मृत्यु दर तथा बहुत अधिक रिकवरी दर की सफलता को अक्षरश: में आकर्षक चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में प्रोजक्टर के माध्यम से कोरोना जागरूकता सम्बंधी लघु फिल्म, डाॅक्यूमेंट्री फिल्म और जिंगल का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।