हाल ही में शुक्रवार को जारी 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में गंगापुर सिटी के श्रीनिवास मिल स्थित विवेकानन्द संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हर साल लगातार विद्यालय अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरता रहा है। जारी हुए 10वीं के परिणाम को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। टॉपर्स विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालय परिसर में खूब आतिशबाजी की गई। उसके बाद सभी विषयों अध्यापकों को और टॉपर्स को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत और सम्मान किया गया। वहीं टॉपर्स के माता-पिता को माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया।
जारी परिणाम में विद्यालय के कृष्णा मीना पुत्र हरिकेश मीना ने 97 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कृष्णा मीना ने मैथ्स में 100, साइंस में 100 और सोशल साइंस में भी 100 अंक हासिल किए हैं। विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। वहीं छात्र नमन बंसल ने 96.50 प्रतिशत अंक, आयुष खंडेलवाल ने 95.83 प्रतिशत अंक, गर्वित मित्तल ने 95.50 प्रतिशत अंक, सिद्धार्थ कुमार ने 95 प्रतिशत अंक, सौरभ कोतवाल ने 93.50 प्रतिशत अंक, पीयूष गोयल ने 93 प्रतिशत अंक, प्रबल प्रजापत ने 93 प्रतिशत अंक, छात्रा स्नेहा द्विवेदी ने 91.33 प्रतिशत अंक, रिंकल मीना ने 91.17 प्रतिशत अंक, प्रियांशु बेपलावत ने 90.83 प्रतिशत, महिमा गुप्ता ने 90.17 प्रतिशत, हेमेश गोयल ने 90 प्रतिशत, सुधांशु पाराशर ने 90 प्रतिशत और भुवनेश मंगल ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय और परिवार को गौरान्वित किया है।
टॉपर कृष्णा मीना
इन सभी विद्यार्थियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी अध्यापकों ने टॉपर्स को खूब सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। विद्यालय के देवेश माथुर ने कहा कि जो विद्यार्थी अपने अध्यापकों पर और परिवारजनों पर पूर्ण विश्वाश रखता है, वो अपने जीवन में हमेशा स्थायी तरक्की को प्राप्त करता है। वहीं बेअन्त सिंह चौधरी ने कहा कि चाहे से 12वीं साइंस या कॉमर्स का रिजल्ट रहा हो या दसवीं का, प्रत्येक रिजल्ट में विवेकानन्द संस्कार स्कूल ने अपने आपको सर्वश्रेष्ठ सिद्ध किया है। इस मौके पर बबलू चौधरी, मंजीत सिंह नरूका, प्रदीप सक्सेना, नीरज गोयल, चंद्रशेखर पाल, भूपेन्द्र शर्मा, ऋतुप्रिया शर्मा, भावना माथुर, अंशुल बिड़ला, प्रकाश कुमावत, लेखराज पाल, विजयपाल, दीपक पाराशर सहित अन्य कई अध्यापक मौजूद थे।