वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र के समीप गांव रायपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के वॉलीबॉल खिलाड़ियों के विजय होने पर और राज्य पर पहुंचने के कारण लोगों ने रायपुर बॉलीबॉल खिलाड़ियों को माला साफा पहनाकर स्वागत किया। गाजे बाजे के साथ गांव में बालकों की शोभा यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश मीणा ने करते हुए कहां कि सरकार की ओर से राजीव गांधी ग्रामीणों ओलंपिक खेलों का रूझान देखकर ग्रामीण लोगों में बढ़ा है आगामी समय में राजीव गांधी ओलंपिक होते हैं तो ग्रामीण लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे रायपुर की वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ियों ने ग्राम तहसील जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर अपना नाम जोड़ दिया है यह गांव रायपुर के लोगों को गर्व की बात है।