सरस्वती माता की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में भेडोला नवयुवक मंडल, भारत विकास परिषद, एवं रक्तदान जागृति सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में 16 फरवरी रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेडोला में सुबह 9 बजे से होगा।
युवा मंडल के राजेश गुर्जर ने बताया कि रक्तदान शिविर की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। रक्तदान जागृति व नवयुवक मंडल के युवाओं ने भेडौला ग्राम में रक्तदान जागरूकता के लिए संपर्क किया। दारा सिंह ने युवाओं को रक्तदान के लिए मोटिवेट किया। केशव मथुरिया ने युवाओं को रक्तदान के लाभ बताऐ। रक्तदान जागृति के राजकुमार नामा ने बताया कि 18 साल की उम्र से, हर 3 महीने में, आप रक्तदान कर सकते हैं।
इस अवसर पर जितेंद्र सिंह नरूका ने कहा, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म चाहे कोई भी हो। रक्त का रंग एक है। अखराज मीना ने कहा कि आपका रक्त दूसरों का जीवन है। गजेंद्र सिंह नरूका ने कहा कि, दान है संसार में सबसे महान क्योंकि रक्तदान है, जीवनदान।