रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप एवं एबीवीपी के सुयक्त तत्वाधान में चौथ का बरवाड़ा के संस्कृत महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 61 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। जिसमें से 33 ने पहली बार रक्तदान किया।
शिविर में सॉसल डिस्टेंश का सम्पूर्ण पालन किया गया है, एवं सभी रक्तवीरों को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किया गया है। रक्तदान शिविर प्रारंभ होने से पूर्व सम्पूर्ण महाविद्यालय को सेनेटाइजर से स्वच्छ किया गया है। शिविर में ब्लड का संग्रहण करने के लिए सवाई माधोपुर के जिला अस्पताल से ड्रॉक्टर विश्वास जैन की सम्पूर्ण टीम बरवाड़ा पहुंची। शिविर में डॉक्टर विश्वास जैन ने सभी रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जाँच की ओर फिर रक्तदान करवाया। शिविर में दीलीप गौत्तम, एवं नरेंद्र गुप्ता ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।
शिविर सयोंजक सोनू निर्मल धाकड़ एवं मयंक अग्रवाल ने सभी रक्तवीरों का हौसला बढ़ाते हुए सभी को रक्तदान के फायदे बातये, ओर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सदस्य विक्रम बलरिया, दिलराज गोल्ली, हेमंत मेंनपुरा, धर्मेंद्र बलरिया, जीतराम बड़ागाँव, कालूराम जोलन्दा सिटी, दीनदयाल मलारना, चंद्रकेश मलारना, नवल आदि उपस्थित रहे। शिविर में आस पास के सभी गाँवो से युवकों ने भाग लेकर शिविर को सफल बनाया। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप की ओर से यह 29 वा रक्तदान शिविर है। अगला रक्तदान शिविर 26 जुलाई को मलारना डूंगर में आयोजित किया जाएगा। ग्रुप सम्पूर्ण राजस्थान में निस्वार्थ भाव से सेवाएं दे रहा है।