स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में प्लास्टिक कचरे का किया निस्तारण
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के पहले दिन शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में प्लास्टिक मुक्त वातावरण के लिए स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में प्लास्टिक कचरे का निस्तारण किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा बताया कि प्लास्टिक एक चिंताजनक प्रदूषण है जिसे नष्ट होने में काफी समय लगता है।
इसलिए सभी को प्लास्टिक रिसाइकलिंग के बारे में गंभीरता से सोचना होगा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका सैनी, मनीषा शर्मा, मनमोहन शर्मा एवं परीक्षित हाडा ने सभी स्वयंसेवकों को अपने आसपास के वातावरण को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए जागरूक किया।