शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आमुखीकरण कार्यक्रम एवं प्रथम वनडे शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह एवं मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम सोनवाल, डॉ. शाहिद जैदी, सहायक आचार्य धर्मेंद्र कुमार मीणा एवं अंजु शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रेम सोनवाल ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए सबसे पहले हमें स्वयं को आगे आना पड़ेगा इसके बाद ही हम समाज को दिशा निर्देश दे पाएंगे। साथ ही पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शाहिद जैदी ने स्वयं सेवकों को एनएसएस के उद्देश्य बताएं और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति मार्गदर्शित किया।
सहायक आचार्य धर्मेंद्र कुमार मीणा ने स्वयंसेवकों को एक अच्छा स्वयंसेवक बनने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्हें एनएसएस के कर्तव्यों एवं अधिकारों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वयंसेवक अभिनव सेन, गौरव वर्मा, किरण साहू, रवींद्र प्रजापत एवं गुंजन शर्मा ने अपने अनुभव साझा कर नव प्रवेशित स्वयंसेवकों को मार्गदर्शित किया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका सैनी, मनमोहन शर्मा, मनीषा शर्मा एवं परीक्षित हाडा ने स्वयंसेवकों को सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।