शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिन की शुरुआत योग एवं प्राणायाम से हुई। इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय की सरस्वती वाटिका में सफाई कर श्रमदान किया। बौद्धिक सत्र में हार्टफुलनेस संस्था से आए केदार लाल, जयश्री, धीरेश सिंह ने आज अंतिम सत्र में स्वयंसेवकों को स्वयं के अंतर मन से जोड़ने के लिए प्रार्थना का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि इस ध्यान से हमारे व्यवहार और सोच में स्थाई बदलाव आता है।
हार्टफुलनेस मूल रूप से तनाव मुक्ति, ध्यान व आत्मिक विकास हेतु अभ्यास की व्यावहारिक एवं प्रभावशील पद्धति उपलब्ध कराता है जो कि मानवता के विकास एवं कल्याण के लिए हमारी आंतरिक क्षमता का पोषण कर उसे विकसित करता है। अंतिम सत्र में स्वयंसेवकों के मध्य विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं म्यूजिकल चेयर ,अंताक्षरी, क्रिकेट का आयोजन किया गया।