शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन के प्रथम सत्र की शुरुआत योग एवं प्राणायाम से हुई। जिसमें कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन शर्मा ने योग एवं प्राणायाम की जानकारी दी साथ ही स्वयं सेवकों को योगाभ्यास करवाया। इसके पश्चात रैली निकाली गई। जिसे प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया एवं स्वयंसेवकों को विश्व जल दिवस पर जल के महत्व को बताया।
रैली विभिन्न स्थानों से होते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद लिए हुए गांवों में पहुंची। रैली के माध्यम से जल के महत्व, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शकील अहमद, डॉ. प्रियंका सैनी एवं प्रोफेसर परीक्षित हाडा ने स्वयंसेवकों को गोद ली हुई बस्तियों में सर्वे करने की रूपरेखा बताई। इसके उपरांत स्वयंसेवकों द्वारा रोजगार व साक्षरता पर गांव में घर-घर जाकर सर्वे किया गया।