जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 में नागरिकों द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
सहायक स्वीप प्रभारी नीरज भास्कर ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत “जागरूक देश की हो पहचान” “शत-प्रतिशत हो मतदान” की थीम पर आज सोमवार को जिला खेल कूद प्रशिक्षण केन्द्र एवं दशहरा मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान स्वीप टीम के सदस्य अजय शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों एवं खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांश शर्मा, एसडीएम अनिल कुमार चौधरी, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी, स्काउट सचिव महेश सेजवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।